देहरादून। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर छह आरोपितों ने एक व्यक्ति से तीन लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर दी। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता मुकेश धस्माना निवासी राजीव नगर ने बताया कि उन्होंने विदेश में नौकरी के संबंध में चंडीगढ़ की एक कंसलटेंसी कंपनी से बात की थी। आरोपित श्रेया, दिलप्रीत, भानी, प्रियंका, गुरप्रीत व हरप्रीत ने 16 मार्च 2019 को उन्हें मेडिकल के लिए चंडीगढ़ बुलाया। 28 मार्च को आरोपितों ने आफर लेटर व वर्क परमिट के नाम पर उनसे तीन लाख 20 हजार रुपये ले लिए। रकम देने के बाद भी आरोपितों ने वीजा व टिकट नहीं दिया। धनराशि वापस मांगने पर उन्होंने टाल मटोल करनी शुरू कर दी।