दून रॉयल न्यूज़/गोपाल शर्मा
डोईवाला। आज डोईवाला चीनी मिल में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गईं व व्रक्षा रोपण किया गया गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक आर के शर्मा व सभी ने उन्हें नमन किया उन्होंने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी देश की धरोहर है हमे हमेसा उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए चिप केमिस्ट पीके पांडे,अभियन्ता एक सी सिन्हा,आशुतोष अग्निहोत्री अरविन्द शर्मा,शुभाष चन्द वर्मा ,सर्वजीत सिंह ,अकरम खान,प्रकाश, डोईवाला चीनी मिल मजदूर संघ अध्यक्ष गोपाल शर्मा कमल बहादुर के अलावा कई लोग मोजूद थे