देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने हाल की आपदा में मारे गए 80 से अधिक लोगों की जिम्मेदारी उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इन सब निर्दोष लोगों की मृत्यु के लिए सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है एक और तो साडे 7000 करोड़ के नुकसान का राज्य सरकार दावा कर रही है और दूसरी और इस बात का भी दावा कर रही है कि केंद्र सरकार ने इस आपदा के आने से 36 घंटे पहले उसे सतर्क रहने की जानकारी दे दी थी तो जाहिर है कि पुष्कर सिंह धामी 36 घंटे तक गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र द्वारा दी गई जानकारी पर चादर ओढ़े सोते रहे और जब आपदा ने विकराल रूप धारण कर लिया तो मुंह छुपाने के लिए और राज्य सरकार को जग हंसाई से बचाने के लिए राज्य भर के दौरों का ढोंग रचने लगे धीरेंद्र प्रताप ने इस प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के प्रत्येक परिवार को कम से कम ₹1000000 की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए जिन परिवारों में रोजगार कर रहे लोगों की मौत हुई है उनके परिवारों को एक-एक रोजगार दिए जाने की मांग उठाई है और कहा है कि यदि सरकार केवल जुमलेबाजी में नहीं पड़ी होती और समय से कदम उठाए जाते तो बहुत से अभागे लोगों के जीवन को बचाया जा सकता था।