गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में पीपलकोटी के समीप किरूली गांव के पास एक कार सोमवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पीपलकोटी के पास किरोली मोटर मार्ग पर एक मारुति कार करीब डेढ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस रेस्क्यू आपरेशन के लिए मौके पर पहुंची। हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हुए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में गोविंद लाल (55) पुत्र चंदूलाल निवासी किरौली की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, ग्राम प्रधान दिनेश लाल (43) पुत्र गोविंद लाल ने जिला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया था। वहीं, मुकेश लाल (32) पुत्र दिनेश लाल निवासी गडोरा और संदीप लाल 37 वर्ष पुत्र इंदू लाल निवासी किरूली घायल हो गए थे। उनका इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है।