लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘यू.एन. इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ का ऑनलाइन आयोजन 24 जनवरी, सोमवार को किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक समारोह में कुवैत, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग करेंगे। यह शैक्षिक समारोह मुख्यतः 3 से 14 वर्ष के प्राइमरी एवं जूनियर वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न रचनात्मक व रोचक प्रतियोगिताओं द्वारा छात्रों की शैक्षिक एवं सृजनात्मक क्षमता को बढ़ावा देना है। यह समारोह छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के मनोबल को बढ़ाने एवं उनमें कुछ नया करने का जज्बा जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। सी.एम.एस. का मानना है कि जनमानस में एकता, शान्ति व सहयोग के विचारों को बढ़ावा देने एवं विचारों के आदान-प्रदान हेतु यह सर्वोत्तम समय है, जब हमें भावी पीढ़ी को नई ऊचाइयों पर पहुँचने के लिए प्रेरित करना चाहिए। आगामी 24 जनवरी को समारोह के उद्घाटन के उपरान्त विभिन्न प्रतियोगिताओं की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को ऑनलाइन प्रदर्शित किया जायेगा एवं विजेता छात्रों की घोषणा की जायेगी।उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।