देहरादून। आज लायंस क्लब देहरादून यूनिटी द्वारा बिंदाल पुल चकराता रोड में यातायात नियम जागरूकता एवं वाहनों पर “रेडियम रिफ्लेक्टिव स्टिकर” अभियान चलाया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के एसवीडी जी एमजेएफ लायन पंकज बिजलवान ने कहा कि ई-रिक्शा, लोडिंग गाड़िया, विक्रम, थ्री व्हीलर आदि गाड़ियों में अधिक्तर वाहनों में पीछे की लाइट या तो होती नही है या खराब होती है, इस कारण लायंस पाधिकारियो ने अंधेरे में चमकने वाले रेडियम के स्टीकर गाड़ियों में लगाये, जिस कारण रात को दुर्घटनाएं होने की संभावना कम हो सके। साथ ही क्लब द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियमों को बताकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के एसवीडी जी एमजेएफ लायन पंकज बिजलवान, लायन सचिन गुप्ता, अध्यक्षा लाइन कविता कक्कड़, सचिव लायन रजत जुयाल एवम अन्य क्लब के मेंबर उपस्थित थे।