देहरादून18 फरवरी: शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने वेस्टब्रिज कैपिटल के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 262 करोड़ रु. की राशि जुटाई है, इस राउण्ड में मौजूदा निवेशक- स्टेलेरिस वेंचर पार्टनर्स और इंडिया क्वशन्ट भी शामिल रहे। 2017 में आईआईटी मद्रास के पूर्वछात्रों बिभु प्रसाद दास, विक्टर सेनापति और बृजेश समान्तरे द्वारा स्थापित प्रोपेल्ड ने 500 से अधिक शिक्षा संस्थानों के साथ साझेदारी की है और वर्तमान में इसने रु 600 करोड़ सालाना ऋण वितरण की रनरेट दर्ज की है।
मौजूदा फंडिंग राउंड के साथ, प्रोपेल्ड ने कम फाइनेंसिंग पहुँच वाले एजुकेशन मार्किट में अपने लोन बुक को विकसित करने और अपने Tech प्लेटफार्म की क्षमता बढ़ाकर अपने साझेदार संस्थानों और लर्नर्स को लोन प्रोसेस का एक बेहतर अनुभव करवा सके |
फंडरेज़िंग के बारे में बात करते हुए बिभु प्रसाद दास, सह-संस्थापक, सीईओ, प्रोपेल्ड ने कहा, ‘‘हम उन छात्रों की पढ़ाई के सपने को साकार करने में सफल रहे हैं जिन्हें पारम्परिक वित्तीय संस्थानों से आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती। अब तक हमें अपने साझेदारों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जो हमारे बिज़नेस मॉडल और बाज़ार में मौजूद अवसरों में हमारे भरोसे को और मजबूत बनाती है।’
-बृजेश समांतरे, सह-संस्थापक, प्रोपेल्ड ने कहा ‘हम देश भर में छात्रों को ऋण प्रोडक्ट उपलब्ध कराकर सकल नामांकन अनुपात बढ़ाना चाहते हैं और शिक्षा क्षेत्र में फाइनैंसिंग की पहुंच को बढ़ाना चाहते हैं, जिसकी कमी लम्बे समय से इस क्षेत्र में महसूस की जा रही है।’
नितिन विजय, एमडी, मोशन एजुकेशन प्रा. लिमिटेड ने कहा ‘मोशन एजुकेशन हमेशा से उन छात्रों को सहयोग प्रदान करता रहा है जिन्हें अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और प्रोपेल्ड इसमें बेहद मददगार साबित हुआ है।