देहरादून। रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काउ बंपर जीत में सबसे आगे खड़े हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी से 30 हजार वोटों से आगे हैं। वहीं, मामूली जीत का अंतर देखा जाए तो अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी महज 141 वोटों से जीत दर्ज कर पाए। सर्वाधिक अंतर से जीत दर्ज करने वाले टाप 10 प्रत्याशियों में पांच देहरादून के हैं। साथ ही नौ प्रत्याशी भाजपा के हैं। दूसरी तरफ मामूली अंतर से जीत दर्ज करने वाले 10 प्रत्याशियों में से पांच कांग्रेस के हैं और एक प्रत्याशी बसपा के हैं।