देहरादून। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान पूर्व पार्षद ने बताया कि कल हमारे संगठन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड 10721 शाखा उत्तराखंड प्रदेश का एक प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर \ की 131 वी जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन मसूरी के यूथ हॉस्टल झील मसूरी में किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ज्ञानचंद जीनवाल जी दिल्ली से एवं उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी माननीय श्री सुमित चंदेल जी एवं दिल्ली प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष एवं निगम पार्षद माननीय मोहिनी जीनवाल जी एवं संगठन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव माननीय श्री लक्ष्मण सिंह चावरिया एवं राष्ट्रीय सचिव माननीय श्री राजेंद्र गहलोत जी शिरकत कर संबोधित करेंगे* कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश पैट्रन पूर्व राज्यमंत्री माननीय श्री सुशील राठी जी करेंगे कार्यक्रम संयोजक युव जन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान जी की मेहनत रंग लाएगी
इसी क्रम में संगठन के कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि सभी कर्मठ जुझारू एवं जागरूक साथियों से निवेदन है कि अपील है कि आप सभी साथी संगठन के इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में साथियों के सहित हिस्सा लें और अपने अपने साथियों को साथ लाकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाए और दिल्ली से आ रहे हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व के विचारों को सुनें और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ज्ञान चंद जीनवॉल जी के द्वारा दिए जाने वाले दिशा निर्देश को आमजनमनस तक पहुंचाने के उद्देश्य से कर्यक्रेंगे।