हीरो मोटोकॉर्प ने देश में मोटरसाइक्लिंग के दीवानों के लिये नया प्‍लेटफॉर्म पेश किया

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून :-हीरो मोटोकॉर्प, मोटरसाइकल और स्‍कूटर बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, ने देश में मोटरसाइक्लिंग की संस्‍कृति को बढ़ावा देने के लिए एक नया कम्‍युनिटी-राइडिंग प्‍लेटफॉर्म ‘XCLAN’ लॉन्‍च किया है।
XCLAN प्‍लेटफॉर्म पहला आधिकारिक हीरो XPULSE ओनर्स क्‍लब होगा। यह क्‍लब XPULSE मोटरसाइकिलों के मालिकों को एक मंच प्रदान करेगा, ताकि वे एक-दूसरे से जुड़ें, अपना दल बनाएं और उभरते तथा अनुभवी राइडर्स के साथ मित्रता करें।
शुरूआती चैप्‍टर्स देश के पाँच शहरों – देहरादून, गुवाहाटी, बेंगलुरू, कोचिन और मुंबई में शुरू किए जाएंगे । फिर 2022 की दूसरी छमाही में इनका विस्‍तार अन्‍य शहरों में होगा।
XCLAN की सदस्‍यता लेने पर ग्राहकों को कई रोमांचक फायदे मिलेंगे। इसमें ऑनबोर्डिंग किट, भारत में चैप्‍टर राइड्स और रैली इवेंट्स के लिये निमंत्रण, सम्‍मानसूचक हीरो गोल्‍डलाइफ प्‍लेटिनम मेम्‍बरशिप और जुनूनी राइडर्स का एक नेटवर्क शामिल है। यह फायदे सभी खर्चों समेत 2000 रूपये प्रति राइडर के वार्षिक शुल्‍क पर मिलेंगे।
इस पहल पर अपनी बात रखते हुए, हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रणजीवजीत सिंह ने कहा, “यात्रा के लिये अपने शौक को आजमाने, नई जगहों को खोजने और प्रकृति के साथ जुड़ने के एहसास का आनंद लेने के लिये मोटरसाइक्लिंग जैसा दूसरा अनुभव नहीं है। यह अनुभव ज्‍यादा आनंद देने वाला हो जाता है, जब अपने जैसी सोच वाले साथियों के साथ लिया जाए। हम XCLAN के माध्‍यम से वैश्विक आधार पर लोकप्रिय XPULSE और राइडिंग का उत्‍साह रखने वालों को जोड़ रहे हैं- ताकि देश के लोगों को अनूठे अनुभव मिलें और वे अपने साथी मोटरसाइकलिस्‍ट्स के साथ अच्‍छी यादें बना सकें।”
XCLAN में भागीदारी और राइड्स की शुरूआत जुलाई 2022 से होगी। इसकी तीन कैटेगरीज होंगी:- सनराइज राइड्स, ओवरनाइट राइड्स और एक्‍सपेडिशन राइड्स।
हीरो मोटोकॉर्प अपने XCLAN प्‍लेटफॉर्म को टिटीयर 2 और 3 शहरों में भी ले जाना चाहता है। इस प्रकार यह पूरे देश के लोगों की पहुँच में होगा और बाइक के मालिकों तथा शौकीनों के बीच कम्‍युनिटी राइडिंग का उत्‍साह बढ़ाएगा।
राइड के शेड्यूल्‍स समेत विस्‍तृत जानकारी के लिये, इच्‍छुक ग्राहक XCLAN वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *