देहरादून। मोहंड में यूपी की सीमा में भूस्खलन से देहरादून-दिल्ली राजमार्ग बंद हो गया है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वाहनों को वाया हरिद्वार भेजा जा रहा है। आशारोड़ी चौकी प्रभारी राजेश असवाल ने बताया कि यूपी की मोहंड चौकी से करीब तीन किमी पहले रुक-रुक कर लैंडस्लाइड हो रही है। छोटे वाहन ही निकल पा रहे हैं। तीन जेसीबी मौके पर लगी हैं। सड़क खुलवाई जा रही है।