आरती वर्मा
डोईवाला. पब्लिक इंटर कालेज के एन एस एस के सात दिवसीय आवासीय शिविर का गुरूवार को समापन हो गया।बतौर मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य गुरूदेव रमेश सेमवाल ने कहा कि अपनी संस्कृति का ज्ञान सभी को होना चाहिए। छात्र जीवन के संस्कार भविष्य का निर्माण करते हैं। रेलवे रोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर में सात दिवसीय आवासीय शिविर के समापन पर स्वयं सेवियों ने अपने अनुभवों को साझा किया। छात्रा खुशी थपलियाल,अंकिता,निशा ने ‘हम होगे कामयाब गीत,स्वागत गीत और एन एस एस के लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि भारत का अर्थ बहुत व्यापक है जो भक्ति और ज्ञान मे सदा रत है वही भारत है।उनहोंने स्वयं सेवियों को मोबाइल से दूर रहने की नसीहत देते हुए स्वास्थ्य चिंतन की बात कही।भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र तडियाल,मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी,सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल ने कहा कि एक विद्यार्थी को अपनी प्राथमिकताओ को तय करना चाहिए। स्वयं स्वावलंबी बनकर समाज हित मे अपना योगदान कैसे दे इसका ज्ञान एन एस एस के माध्यम से मिलता है।प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि इन सात दिनों में छात्र छात्राओं ने जो भी सीखा है उसे अपने जीवन में उतारे तभी ऐसे शिविरों की सार्थकता है। कार्यक्रम अधिकारी विवेक बधानी ने शिविर की आख्या प्रस्तुत की।शिक्षक अश्विनी गुप्ता के संचालन में चले कार्यक्रम में पूर्व बी डी सी सदस्य प्रेम सिंह,मृगेंद्र सिंह चौहान, वेद प्रकाश धीमान वरिष्ठ शिक्षक जे पी चमोली,भुवनेश वर्मा,अशवनी गुप्ता,तेजवीर सिंह,रतनेश द्विवेदी,आलोक जोशी,आशुतोष डबराल श्री पाल के अलावा मुस्कान,अनुभव,देवांश गौरी,विपिन,पंकज,बबीता,निकिता,सानिया,सना,आरीना शैलेश,आदि स्वयं सेवी मौजूद थे।