देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने श्रीमान सुबोध उनियाल वन मंत्री उत्तराखंड प्रभारी मंत्री देहरादून को आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए गोविंदगढ़ टीचर कॉलोनी देहरादून के निकट के नाले को ढकने कवर करने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया समिति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में माननीय वन मंत्री जी से मांग करते हुए कहा कि नेताजी संघर्ष समिति आपसे जनहित में अनुरोध करती है कि गोविंदगढ़ टीचर कॉलोनी निकट स्थित नाले को कवर किया जाए बरसात के समय जिसका पानी घरों में घुस जाता है पिछले 2 वर्षों से पानी लगातार कभी भी नाले से ऊपर ओवरफुल होकर घरों में घुस रहा है इसको कवर कर दिया जाए तो नाले का पानी घरों में नहीं घुसेगा। ज्ञापन में समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस संदर्भ में इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री को भी 3 अप्रैल 2021 को उनके निवास स्थान पर समिति के पदाधिकारियों ने अवगत कराया था।
समिति आप से उम्मीद करती है कि आप इस ओर ध्यान देकर इस विषय पर कार्रवाई करेंगेऔर समस्या का निवारण भी कराएंगे और हमें भी अवगत कराएंगे बरसात से पूर्व ही नाले को पूर्ण रूप से कवर /ढक दिया जाए जिससे वहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
ज्ञापन देने वालों में समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, प्रमुख महासचिव आरिफ़ वारसी,सुशील विरमानी ,आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती आदि उपस्थित रहे