देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान और हिंदू नववर्ष (नव संवत्सर) हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाए जायेंगे माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में विशेष चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान और हिंदू नववर्ष (बिक्रमी संवत्सर 2080) कार्यक्रम विगत वर्षों की भांति हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाए जायेंगे मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया हिंदू (नववर्ष नव संवत्सर) की पूर्व संध्या पर 28 वा सामूहिक दीपदान का कार्यक्रम गांधी पार्क में सायं काल में 6 बजे से आयोजित किया जाएगा, विशेष चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान और हिंदू नववर्ष का शुभारंभ प्रतिपदा बुधवार 22 मार्च को माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में विशेष पूजा अर्चना, नए साल के पंचांग के पूजन, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ और हरियाली पूजन के साथ होगी सायंकाल में भजन कीर्तन और माता रानी का विशेष श्रृंगार और आरती की जायेगी, दून योग पीठ देहरादून के सहयोग से माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर और दून योग पीठ देहरादून के गढ़ी कैंट और हाथीबड़कला और ऋषिकेश केंद्रों में निःशुल्क विशेष ध्यान साधना और योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं आर्थिक परेशानी के कारण जो लोग दुर्गा सप्तशती पाठ, पूजा अर्चना नहीं करा पाते हैं उनके लिए मंदिर में निःशुल्क पूजा अर्चना की व्यवस्था रहेगी,29 मार्च दुर्गाष्टमी के दिन विशेष कन्या पूजन होगा साथ ही 30 मार्च श्री राम नवमी के दिन मंदिर में श्री राम जन्मोत्सव, पूर्णाहुति भंडारा आयोजित किया जाएगा, 6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।