पौड़ी- जनपद पौड़ी गढ़वाल के सतपुली तहसील के ग्राम तोली में संचालित गौरी हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (जीएचएसएसटी) में “संवाद संवर्द्धन एवं संचार” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक कोर्स की जानकारी दी।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यलाय जॉलीग्रांट के हिल कैंपस जीएचएसएसटी तोली में आयोजित कार्यशाला परकोन के निदेशक ध्रुव त्रिवेदी छात्र-छात्राओं से रुबरू हुए। उन्होंने छात्रों से अपना अनुभव साझा किया और उन्हें सकारात्मक रूप से प्रेरित किया साथ ही “एम्प्लॉयमेंट एवं एम्प्लॉयब्लिटी’ पर संक्षप्ति जानकारी दी।
अंतर्राष्ट्रीय वक्ता व लेखक निक्सन पुथुर ने स्टूडेंट्स के साथ बहुराष्ट्रीय कम्पनी के लिए कम्यूनिकेशन स्किल को लेकर जानकारी साझा की। शिक्षाविद के.वैद्यनाथन ने कहा कि वर्तमान समय तकनीक का युग है। ऐसे में स्टूडेंट्स को खुद से तकनीक को लेकर अपडेट रहना होगा। कार्यशाला में राइंका सतपुली के प्रधानाचार्य हेमचंद केष्टवाल, ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली के निदेशक राकेश डोबरियाल व शैलेश नौटियाल ने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। पहाड़ के युवाओं के लिए जीएचएसएसटी तोली वरदान साबित हो रहा है।
इस अवसर पर जीएचएसएसटी के प्रधानाचार्य अरुण चन्द्र पांथरी वरुण जोशी, हिमाँशु जोशी, बालकिशन पंवार, डॉ.दीपक बिजल्वाण, आनन्द सिंह बिष्ट, विकास उनियाल, संदीप सिंह रावत, अनुपमा पोखरियाल, आशीष बौंठियाल, राकेश नौडियाल, आशीष राणा एवं कार्तिक खत्री मौजूद रहे।
इन कोर्स में हो रहा प्रवेश
जीएचएसएसटी के प्रधानाचार्य अरुण चन्द्र पांथरी ने बताया कि तोली कैंपस में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), डिप्लोमा इन सिविल, मैकेनिकल ,इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स को लेकर युवा दिलचस्पी दिखा रहे है। इसके अलावा इस सत्र से सर्टिफिकेट कोर्स इन हिस्पिटैलिटी ऑपरेशन (एक साल) का शुरू किया जाएगा।
प्रवेश के लिए यहां मिलेगी हेल्प
विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए ज्यादा जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.srhu.edu.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसआरएचयू डॉट ईडीयू डॉट इन पर उपलब्ध है। इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल ghssttoli@srhu.edu.in या मोबाइल नंबर 9871404000, 9870970157, 9675877756, 8171729627, या टोल-फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं।
तोली कैंपस की विशेषताएं
उच्च गुणवत्ता व अनुसंधान में शामिल फैकल्टी (टीचर), उच्च तकनीक व आधुनिक उपकरणों से युक्त कार्यशाला, छात्र-छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण, औद्योगिक प्रशिक्षण के जरिए इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक तकनीक ज्ञान देना
छात्र-छात्राओं के लिए नवनिर्मित हॉस्टल भवन तैयार
एसआरएचयू के हिल कैंपस तोली में इस सत्र से छात्र-छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा भी मिल सकेगी। कॉलेज परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्टल भवन तैयार हो चुका है।
