संजय अग्रवाल
डोईवाला भाजपा महासंपर्क अभियान के तहत रेडियंट पब्लिक स्कूल में जिला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह की अध्यक्षता में नव मतदाता युवती सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहां की बेटियों से ही देश का विकास संभव है बेटियां आने वाला कल का भविष्य है कहां की बढ़ते लव जिहाद जैसे मामलों से दूर रहे, देश में बालिकाओं की शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया है देश में बालिकाओं के विकास के लिए शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है उन्होंने 18 साल की लड़कियों से अपना मत बनवाने की भी पहल की है जिसे आने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकें, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह ने कहा कि बालिकाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने बहुत सारी योजनाएं चला रखी है अब वह दौर चला गया जब बालिकाओं को सिर्फ घर में काम तक ही सीमित रखा जाता था लेकिन अब बालिका शिक्षा स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा रही है केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना मेंबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, बालिका समृद्धि योजना, सीबीएससी उड़ान योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों को प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना और नंदा देवी कन्या योजना और कई योजनाएं चलाई जा रही है उनका लाभ समय समय पर लेना चाहिए कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, जिला महिला मोर्चा मंत्री मंजू नेगी, सुचिता रावत, गीतांजलि रावत, कुसुम शर्मा, रश्मि देवी, रीता नेगी, वर्षा वर्मा, बबीता देवी, हरविंदर कौर, अल्पना प्रजापति, राजेश्वरी देवी, गौरी रौतेला, पूनम राणा, भावना चौधरी, निर्मला देवी आदि कार्यकर्ता के साथ-साथ स्कूली छात्राएं भी शामिल रही,