संजय अग्रवाल
देहरादून। 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम कार्यक्रम का आयोजन हिमालयीय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज डोईवाला देहरादून के तत्वाधान में संस्था के प्रांगण में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 राजेश नैथानी द्वारा अपने उद्बोधन से किया गया उन्होंने कहा कि आज की आधुनिक जीवन शैली के दुष्प्रभाव से योग ही ऐसी विधा है जो हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकती है, इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 अनिल कुमार झाo ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को बधाई देते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की महत्ता के विषय में बताया, इस अवसर पर संस्था के छात्र- छात्राओं शिक्षकों, अधिकारियों एवं स्टाफ के लगभग 300 लोगों ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योग, प्राणायाम का अभ्यास किया, इस कार्यक्रम के आयोजन में योग विभागाध्यक्ष डॉ0 विपिन भट्ट, डॉ0 गजानन वानखेडे एवं स्वस्थवृत एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 निशांत राय जैन,डॉ0 नंदकिशोर भट्ट, डाo ममता कुंवर, हरी कृष्ण नवानी का विशेष योगदान रहा।