डोईवाला. सरकार की टाउनशिप अथवा किसी भी योजना के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा ने बैठक कर जारी किया बयान।
किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह की अध्यक्षता मे उनके निवास पर बैठक कर कहा की लगातार पिछले 15 दिनों से मिडिया के माध्यम से जानकारी के बाद सरकार द्वारा प्रस्तावित इंटिग्रेटेड टाउनशिप अथवा किसी भी योजना के खिलाफ डोईवाला क्षेत्र के किसान व आम जनता प्रदर्शन कर आंदोलित है जिसके चलते 25 जुलाई 2023 क़ो डोईवाला के निर्मल फार्म हाउस मे एक महापंचायत हुई जिसमे मुख्य वक्ता के तौर पर किसान नेता जगतार सिंह बाजवा व चौधरी राकेश टिकैत शामिल हुए। किसानों की इस महापंचयात और लगातार आंदोलन से बैकफुट पर आयी सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बयान जारी कर कहा कि सरकार की ऐरोसिटी क़ो लेकर कोई योजना नहीं है और अगर कोई भी विकास संबंधित योजना सरकार लाती है तो किसानों से बिना सहमति के कोई भी भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा। इस संबंध मे किसान सभा ने सरकार कि प्रेस कॉन्फ्रेंस क़ो शब्दों का मकड़ जाल बताया है। किसान सभा ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री क़ो अगर मगर की बात न करके डोईवाला क्षेत्र की जनता क़ो अश्वस्त करना चाहिए कि सरकार की कोई भी भूमि अधिग्रहण समन्धि योजना डोईवाला क्षेत्र मे नहीं लायी जाएगी और न ही किसानों की भूमि का कोई अधिग्रहण किया जायेगा। सरकार इस सम्बन्ध मे साफ शब्दों मे अपनी स्थिति स्पष्ट करें।
बैठक मे मुख्य रूप से किसान सभा डोईवाला मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम, मंडल सचिव,याक़ूब अली के अलावा अनूप कुमार पाल, सरजीत सिंह, पूरण सिंह, जगजीत सिंह, किशन सिंह, बलबीर सिंह बिन्दा, हरबंश सिंह, प्रेम सिंह, साधु राम, नरेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह आदि ने शिरकत की।