नवविवाहित ने तहसील परिसर में आंवला का पौधा रोपा

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश

संजय अग्रवाल
डोईवाला। शुक्रवार को विशेष विवाह अधिकारी डोईवाला के न्यायालय में गगनदीप सिंह सैनी निवासी पावटा साहिब हिमाचल प्रदेश और किरनप्रीत कौर निवासी शेरगढ़ तहसील डोईवाला देहरादून का विवाह संपन्न हुआ। गगनदीप सिंह सैनी ने बताया की वहा कनाडा में नौकरी करते है और कुछ समय के लिए भारत आए थे, उन्हे कोर्ट मैरिज करना उचित लगा। अधिवक्ता मनोहर सैनी ने कहा की विशेष विवाह अधिनियम के अंर्तगत यह विवाह करवाया गया है। यह एक अच्छी पहल है कोर्ट मैरिज में ज्यादा खर्च भी नहीं होता और समय की भी बचत होती है, उन्होंने कह की आज के समय में लोग देख दिखावे में शादी में कई कई लाख रुपए खर्च कर देते है मगर कोर्ट मैरिज में ज्यादा खर्च नहीं आता है। उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया की मैती आंदोलन के अंतर्गत नवविवाहित ने तहसील परिसर में आंवला का पौधा रोपा है। मौके पर अधिवक्ता संदीप जोशी, साहब सिंह, सुखविंदर कौर, रणजीत सिंह, वर वधु के परिवार जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *