ऋषिकेश. क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री शिवमहापुराण कथा के समापन अवसर पर पहुंचकर कथा का श्रवण किया। इस मौके पर व्यासपीठ पर विराजित महाराज अभिषेकानंद जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान डा. अग्रवाल ने कथा स्थल को वर्षाकाल में कीचड़ से बचाने के लिए विधायक निधि से टाइल्स लगाने की घोषणा भी की।
प्राचीन सोमेश्वर मंदिर के कथा स्थल पर आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में पहुंचे डा. अग्रवाल ने कहा कि शिव पुराण की कथा सुनने से चित्त की शुद्धि व मन निर्मल हो जाता है। उन्होंने कहा कि शुद्ध चित्त में भोलेनाथ व माता पार्वती का वास होता है। शिव महापुराण का श्रवण मानव जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि शिव पुराण कथा भवबंधन रूपी रोग को नाश को करती है। भगवान शिव की कथा सुनकर उसका हृदय से मनन करना चाहिए। कहा कि इससे चित्त की शुद्धि होती है। इस दौरान डा. अग्रवाल ने कथा स्थल को वर्षाकाल में कीचड़ से बचाने के लिए विधायक निधि से टाइल्स लगाने की घोषणा भी की।
इस दौरान कथा व्यास पंडित अभिषेकानंद जी महाराज के श्रीमुख से भगवान शिव की कथा सुन दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। इस अवसर पर हर-हर महादेव के जयघोष से कथा पंडाल गुंजा गुंजायमान हो उठा। इस मौेके पर सोमेश्वर मंदिर के व्यवस्थापक महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज, हरिराम अरोड़ा, रमेश अरोड़ा, सत्य नारायण अग्रवाल, रेखा चौबे, रीता गुप्ता, नरेश शर्मा, राघव, कौशल, विशालमणी, सोमेश भट्ट, चंदन रसीक, सचिन तिवारी, आदेश चौकड़े, मालती, अभिनव पाल, अनिमेष, नीतिश पाल आदि उपस्थित रहे।
