देहरादून। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जी जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिनकी वजह से हमारा देश आजाद हुआ उनका एक डाक टिकट सरकार द्वारा जारी करना चाहिए क्योंकि यह उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी तथा जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई उनको भी एक सरकार द्वारा भव्य संग्रहालय बनाना चाहिए जिससे कि आने वाली पीढ़ी को यह पता लग सके की हमारी आजादी में किन-किन लोगों ने भागीदारी करी तथा उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास को हिंदी पाठ्यक्रम में लिया जाए ताकि शहीदों का सम्मान हो सके अतः मेरा सरकार से निवेदन है कि सुभाष चंद्र बोस जी का डाक टिकट जारी किया जाए तथा उत्तराखंड आंदोलन को हिंदी पाठ्यक्रम में लिया जाए तथा स्वतंत्रता सेनानियों का एक बड़ा भाव संग्रहालय बनाया जाए.