संजय अग्रवाल
डोईवाला। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश रोड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि भारत के महान क्रांतिकारी डॉ मुखर्जी का मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। मां भारती के अमर सपूत डॉ मुखर्जी का संघर्ष समर्पण में देश के उज्जवल भविष्य निर्माता में विराट योगदान सदैव हमें मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए संघर्ष करने की जब-जब बात आएगी, डॉ मुखर्जी जरूर याद आएंगे। चाहे बंगाल को देश का हिस्सा बनाए रखने के लिए उनका संघर्ष हो या एक निशान, एक प्रधान, एक विधान के संकल्प के साथ जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाये रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देना हो, देश की अखंडता के उनके अद्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम मे कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह पम्मी राज, सौरभ पाल,मनीष छेत्री, विनय जिंदल, राममूर्ति ताई,रश्मि कुर्ल,अवतार सिंह, अमित कुमार, ईश्वर रौथान, सुंदर लोधी, विनय कंडवाल, सियाराम गिरी,बॉबी शर्मा, प्रेम कुमार, धीरज कश्यप,पंकज बहुगुणा, आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।