देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई अभद्रता को शर्मनाक बताया है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि आज जिस तरह से पुलिस ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया है उससे ऐसा लगता है जैसे उन्होंने अभद्रता की सभी सीमाओं को पार कर दिया हो।।
उन्होंने कहा पुलिस का व्यवहार बिल्कुल ऐसा था जैसे कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से व्यवहार ना कर रही हो बल्कि पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हो।उत्तराखंड पुलिस द्वारा कांग्रेश के कार्यकर्ताओं के साथ किए गए नंदिनी व्यवहार की मुख्यमंत्री धामी से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए चेतावनी भरे स्वर में कहा है कि पुलिस के अधिकारीवे अपनी सीमाओ में रहे अन्यथा कांग्रेश ऐसे अधिकारियों की ” ब्लैक लिस्ट “तैयार करेगी और 5 महीने बाद जब सरकार कांग्रेस की होगी तो ऐसे पुलिस अधिकारियों से उनके काले कारनामों का हिसाब मांगा जाएगा।।
धीरेंद्र प्रताप