देहरादून। विकासनगर कोतवाली के हरबर्टपुर में पांवटा रोड पर एक मकान में अचानक आग लग गई। इससे हजारों का सामान स्वाहा हो गया।पड़ोसी के मकान को भी आग से नुकसान पहुंचा है। मौके पर अग्निशमन केंद्र डाकपत्थर की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
दरअसल, हरबर्टपुर में पांवटा रोड पर खाले के किनारे सुभाष चंद का मकान है, जहां आज अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक मकान के एक कमरे में रखा सारा सामान स्वाहा हो हो चुका था। इतना ही नहीं पड़ोसी वृह्मपाल के मकान को भी आग से नुकसान पहुंचा। क्षेत्र के भाजपा सभासद विपुल अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन से बात की। सभासद विपुल अग्रवाल ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन जांच के पश्चात ही आग लगने के सही कारणों का पता चलेगा। इस दौरान मौके पर बबिता, रचना, लता, ममता आदि मौजूद रहे थे।