देहरादून। 9 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर दून योग पीठ देहरादून द्वारा श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर योग हाल, दून योग पीठ की हाथीबड़कला शाखा, गढ़ी कैंट शाखा और श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में विशेष योग घ्यान और साधना शिविरों का आयोजन किया गया दून योग पीठ के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने कहायोग का उदगम देवभूमि उत्तराखंड में हुआ भगवान शिव योग के आदि प्रवर्तक है उन्होने सप्त ऋषियों को योग विद्या का ज्ञान दिया और सप्त ऋषियों ने सम्पूर्ण उत्तराखंड में योग विद्या को फैलाया जोशी ने कहा योग स्वयं द्वारा स्वयं के लिए स्वयं तक की यात्रा है, उन्होने कहा 21 जून तो साल भर योग करने का संकल्प लेने का दिन है, योगाचार्य दीपिकाखंतवाल,योगाचार्य गीता परिहार, योग शिक्षक विनय कुमार, योग शिक्षिका विमला देशवाल, योग शिक्षिका अभिलाषा, योग शिक्षिका सीमा उनियाल योग शिक्षिका पार्वती राणा, सुनील देशवाल, आदि का विशेष सहयोग रहा नई पीढ़ी को योग हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सैकडों नन्हे योग साधकों को प्रशस्ति पत्र और मेडल दिए गए।