ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के सर्वहारा नगर के 250 पंजीकृत निर्माण कार्य से जुड़े महिला श्रमिकों को छाता, कंबल वितरित किए। इसके अलावा गंगा विहार और शांति नगर के 150 पंजीकृत श्रमिकों को छाता, कंबल वितरित किये।
निवर्तमान पार्षद विकास तेवतिया के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य की धामी सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ श्रमिकों को उठाना चाहिए। इसके लिए डा. अग्रवाल ने श्रम विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, निवर्तमान पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, मण्डल उपाध्यक्ष विजय जुगलान, मण्डल मंत्री सुदीप बिष्ट, दिनेश रावत, जॉन, एकांत गोयल आदि उपस्थित रहे।
*वहीं,* परशुराम चौक पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने 150 पंजीकृत श्रमिकों को छाता, कंबल वितरित किये। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
